Budget सत्र पर बोले PM Modi- 'सबका साथ, सबका विकास’ संसद में दिखनी चाहिए

उन्होंने कहा, ‘छोटी चीजें भी आम आदमी तक पहुंचती हैं। जिन लोगों की चर्चा में रुचि नहीं है, समाज में उनके खिलाफ सामान्य तौर पर एक नाराजगी है।’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मुझे आशा है कि सांसद इन भावनाओं को दिमाग में रखेंगे और सत्र का उपयोग करेंगे, वे चर्चाओं में हिस्सा लेंगे जिससे संसद को लाभ मिलेगा, सरकार और लोगों को लाभ मिलेगा तथा अवसर का उपयोग हो सकेगा।’
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार का मंत्र है, ‘सबका साथ, सबका विकास।’ यही भावना संसद में दिखनी चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हम सभी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए उत्सुक (तैयार) हैं।’
View image on Twitter
PM Modi ahead of #BudgetSession: Today, the country is observing the proceedings of the Parliament. The MPs should hold a meaningful debate in this session of the Parliament. We are eager to hold a debate on all important issues. (File pic)