Congress का आरोप, TMC हमें खत्म कर BJP की राह बनाना चाहती है
सोमेंद्र नाथ मित्रा
पश्चिम बंगाल के मालदा (उत्तर) से अपनी महिला सांसद मौसम नूर के तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल होने से कांग्रेस सदमे में है। पार्टी ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी की पार्टी (टीएमसी) राज्य में कांग्रेस को खत्म करने और भाजपा की राह बनाने की कोशिश कर रही है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सोमेन मित्रा ने सोमवार को कहा, ‘टीएमसी का यह दावा बिल्कुल झूठा है कि वह बंगाल सहित पूरे देश में धर्मनिरपेक्ष ताकतों को मजबूत कर भाजपा के साथ लड़ना चाहती है। हमारे सांसद का टीएमसी में शामिल होना इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।’
गौरतलब है कि मौसम नूर कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे एबीए गनी खान चौधरी की भतीजी हैं। उनके एक चाचा अबू हासिम खान चौधरी भी मालदा (दक्षिण) से कांग्रेस सांसद हैं। राज्य में वर्ष 2011 में टीएमसी की सरकार बनने के बाद किसी कांग्रेस सांसद के ममता की पार्टी में शामिल होने का यह पहला अवसर है। हालांकि वर्ष 2016 के विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस के 14 विधायक टीएमसी में शामिल हो चुके हैं।