जो नेता सपने(Dream) पूरे नहीं करते जनता(Public) उनकी करती है पिटाई : Nitin Gadkari

नरेंद्र मोदी सरकार में सम्भवतः वह अकेले ऐसे मंत्री हैं जिनका काम सबसे बढ़िया बताया जा रहा है। सड़क परिवहन का काम संभालने के बाद से ही उन्होंने लगातार तेजी बनाये रखी और आज देश में सबसे तेज गति से सड़कें बन रही हैं। यानी उन्होंने अपनी वह छवि बनाने में कामयाबी हासिल की है जो अपने वायदों को पूरा करना जानता है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि कथित तौर पर अपने वायदे पूरे न कर पाने वाले नेता के रूप में बन गई है। ऐसे में जब काम के बल पर प्रदर्शन करने वाले नेता का नाम आने वाली बात होगी तो बाजी नितिन गडकरी के हाथ लग सकती है।
मिलनसारिता बड़ा गुण
नितिन गडकरी के सम्बन्ध सभी दलों के राजनेताओं से अच्छे बताये जाते हैं। यहां तक कि उन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले अरविन्द केजरीवाल से भी उनके संबंध बेहतर बताये जाते हैं। छब्बीस जनवरी को भी उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ राजपथ पर गुफ्तगू करते हुए देखा गया था। मोदी के नाम पर लगातार रार ठान रही शिवसेना भी गडकरी का नाम अगले लोकसभा चुनाव में पीएम पद के प्रत्याशी के तौर पर उछाल रही है। यानी अगर अगले लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा बहुमत से कुछ पीछे ठिठक जाती है और दूसरे दलों से समर्थन की जरूरत पड़ती है तो ऐसे में नितिन गडकरी को आगे प्रोजेक्ट किया जा सकता है। माना जाता है कि प्रधानमंत्री की छवि के कारण उनके नाम पर समर्थन जुटाने में पार्टी को मुश्किल आ सकती है।
भाजपा ने ये दिया जवाब
हालांकि गडकरी के इस बयान पर पार्टी ने सफाई दी है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और वरिष्ठ वकील नलिन कोहली ने कहा कि नितिन गडकरी का बयान गलत ढंग से पेश किया जा रहा है। उन्होंने जो टिप्पणी की है, वह उन दूसरी सरकारों के लिए है जो वायदे करने के बाद भी पूरे नहीं करती हैं। कोहली के मुताबिक़ केंद्र की भाजपा सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बहुत अच्छे ढंग से काम कर रही है और आने वाले चुनाव में वे बड़ी जीत हासिल करेंगे।