अभी खत्म नहीं हुआ है Karnatak का सियासी ड्रामा, Congress के 3 MLA गायब

भाजपा के कुछ नेताओं को मुंबई के होटल में ठहरे हुए कांग्रेस के तीन विधायक- रमेश जरकीहोली, महेश कुमार टल्ली और उमेश जाधव से उम्मीदे हैं। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस से नाराज दो विधायक शिवराम हेब्बर और जेएन गणेश जो भाजपा की सूची में शामिल थे वह कर्नाटक लौट चुके हैं और उन्होंने कांग्रेस के प्रति अपनी निष्ठा की घोषणा की है।
हेब्बर ने कर्नाटक इकाई के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुंडूराव से गुरुवार को मुलाकात की और बताया कि वह अपने पोते-पोतियों के साथ अंडमान निकोबार द्वीप समूह में थे। उन्होंने कहा, 'यह पहले से तय की गई यात्रा थी और यह संयोग था कि मैं उसी समय बाहर था जब राज्य में सियासी ड्रामा चल रहा था।' उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि वह कांग्रेस नेताओं से नाराज हैं।
हेब्बर ने कहा, 'कैबिनेट मंत्री न बनाए जाने से मैं नाखुश हूं लेकिन मैं पार्टी में रहकर इसके लिए लड़ाई लड़ूंगा।' दूसरे विधायक गणेश ने भी कहा कि वह भाजपा में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने कहा, 'मैं मुंबई या कहीं और नहीं गया। मैं चिकमंगलूरू में अपने परिवार और दोस्तों के साथ था।' गणेश पहली बार विधायक बने हैं।
बेल्लारी से विधायक बी नागेंद्र ने भी पार्टी के प्रति अपनी वफादारी व्यक्त की है लेकिन उनका कहना है कि वह विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होंगे क्योंकि उन्हें कोर्ट में सुनवाई के लिए जाना है। वहीं आनंद सिंह ने अपनी उपस्थिति की पुष्टि की है। विधायक दल ने नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सभी विधायकों को बैठक में न आने पर दल-बदल कानून के तहत कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।