भतीजे(niece) को उत्तराधिकारी बताने से खफा हुईं BSP Chief, Media पर दिखाया गुस्सा(Anger)

मायावती ने कहा कि आकाश पार्टी की हर गतिविधि में हिस्सा लेगा और वह उसे सीख देंगी कि इस नकारात्मक और दलित विरोधी सोच वाले कुछ मीडिया घरानों की मानसिकता से परेशान न हो। बसपा प्रमुख ने पार्टी के प्रणेता कांशीराम द्वारा सालों पहले एक टीवी पत्रकार को सरेआम थप्पड़ मारने की घटना का जिक्र किए बिना कहा, ‘मीडिया को कांशीराम के दिये सबक को भूलना नहीं चाहिए। मैं भी उन्हीं की शिष्या हूं। मुझे पता है कि मीडिया की नकारात्मक खबरों का जवाब कैसे देना है।’