Lok Sabha चुनाव में हेलीकॉप्टर, छोटे जहाज की बुकिंग में पिछड़ी Congress, BJP पर लगाया आरोप

तीन राज्यों में सरकार बनने के बाद भी कांग्रेस फंड को लेकर खुद को बहुत पीछे बता रही है। रणनीतिकार अहमद पटेल को पार्टी का कोषाध्यक्ष बनाने के बाद भी पार्टी उद्योगपतियों को रिझाने में कामयाब नहीं हो पा रही है। शर्मा का कहना है कि पैसों और संसाधन में भाजपा कुबेर है।
उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता से पहले देश के हर हिस्से में जाने अधिक से अधिक कोशिश कर रहे हैं। भाजपा ने पिछले चुनावों में विज्ञापनों पर करीब 4,297 करोड़ रुपए खर्च किए हैं जो किसी मल्टीनेशनल कंपनियों से अधिक हैं। निजी कंपनियों से मिलने वाले चुनावी फंड में भाजपा को 95 फीसदी हिस्सा मिल रहा है।