Lok Sabha Elections के लिए घमासान शुरू, PM Modi, Rahul और Udhav इन जगहों से करेंगे वार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगरा में साढ़े तीन हजार करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व राज्यपाल राम नाईक सहित प्रदेश सरकार के कई मंत्री मौजूद रहेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी कोठी मीना बाजार मैदान पर 3571 करोड़ रुपये लागत की 12 योजनाओं का लोकार्पण व 7 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे प्रधानमंत्री दोपहर 3.15 बजे खेरिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-211 के एक हिस्से का उद्घाटन करेंगे। इससे सोलापुर और मराठवाड़ा क्षेत्र के बीच संपर्क बेहतर होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 में इस परियोजना का शिलान्यास किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय राजमार्ग-211 (नया राष्ट्रीय राजमार्ग-52) के 58 किलोमीटर लंबे सोलापुर-तुलजापुर-उस्मानाबाद खंड का उद्घाटन करेंगे। यह खंड चार लेन का है। यह राष्ट्रीय राजमार्ग-211 के 98.717 किलोमीटर लंबे सोलापुर-येदाशी खंड को चार लेन का बनाने की परियोजना का हिस्सा है। इसकी लागत 972.50 करोड़ रुपये है।