विपक्ष में छिड़ी नेतृत्व की लड़ाई,Mamta की विपक्षी एकता(Unity) रैली से Rahul व Mayawati रहेंगे दूर

ममता बनर्जी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और बसपा अध्यक्ष मायावती को रैली को संबोधित करने का आमंत्रित किया था लेकिन उन्होंने खुद कोलकाता जाने के बजाय अपना प्रतिनिधि भेजना तय किया है। लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी के प्रतिनिधि होंगे, वहीं मायावती ने अपनी जगह बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्र को भेजना तय किया है।
कोलकाता के राजनैतिक प्रेक्षकों का मानना है अभी तक की सबसे बड़ी रैली 90 के दशक में तत्कालीन मुख्यमंत्री और माकपा नेता ज्योति बसु ने परेड ग्राउंड पर संबोधित की थी। ममता बनर्जी उसका रिकॉर्ड तोड़ना चाहती हैं। उनका अनुमान है कि रैली में सात से आठ लाख लोग आएंगे। तृणमूल कांग्रेस ने आठ लाख लोगों के रैली में आने, खाने और रहने के इंतजाम किए हैं।
रैली में भाग लेने के लिये पार्टी कार्यकर्ताओं ने बुधवार से ही कोलकाता में पहुंचना शुरू कर दिया। सूत्रों के अनुसार पार्टी ने बृहस्पतिवार को ही एक लाख लोगों के खाने और ठहरने के प्रवंध किए हैं। इस रैली में देश के गैर एनडीए दलों में से लगभग सभी के शीर्ष नेताओं को आमंत्रित किया गया है। तृणमूल पार्टी के सूत्रों के अनुसार 19 दलों के नेताओं ने भाग लेने की स्वीकृति दे दी है।