PM Modi को मिले उपहारों की नीलामी(auction) में घर बैठे भी Online ले सकेंगे भाग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश-विदेश से मिले लगभग दो हजार उपहारों को नीलामी 27 और 28 जनवरी को होगी। इन उपहारों की ऑन लाइन नीलामी 29 से 31 जनवरी तक की जाएगी। इससे मिलने वाली रकम को नमामि गंगे प्रोजेक्ट को दान कर दी जाएगी।
संस्कृति मंत्रालय और नेशनल गैलरी ऑफ मार्डन आर्ट इसका आयोजन करेगा। 27 और 28 को सुबह 12 बजे से यह प्रक्रिया शुरू होगी। इसके बाद 31 जनवरी तक ऑनलाइन नीलामी होगी। इसके बाद बची हुईं वस्तुएं www.pmmementos.gov.in उपलब्ध होंगी।
यह उपहार नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट जयपुर हाउस नई दिल्ली में सार्वजनिक रूप से प्रदशत किए जाते हैं। उपहार की इन वस्तुओं में मूर्तियां, शॉल, जैकेट, पारंपरिक संगीत वाद्ययंत्र आदि उपहार शामिल हैं।