PM Modi सरकार सांप्रदायिक एजेंडे पर कर रही काम : Mayawati

1991 में अयोध्या में अधिगृहित भूमि सुप्रीमकोर्ट के पास है और इस जमीन पर यथा-स्थिति को जबर्दस्ती बिगाडने की कोशिश भाजपा सरकार कर रही है। उन्होंने कहा देश में जबर्दस्त गरीबी महंगाई बेरोजगारी व अशिक्षा की मार है। जनसंख्या का एक बड़ा वर्ग दो जून की रोटी के लिए तरस रहा है। केंद्र सरकार ने पिछले पांच साल में एक भी वादे पर खरी नहीं उतरी। केंद्र सरकार ने सवा सौ करोड़ जनता का विश्वास खो दिया है।
इसलिए अब अयोध्या और धर्म उसका आखिरी राजनीतिक हथकंडा रह गया है। उन्होंने जनता को इससे सावधान रहने का आह्वान किया है। मायावती ने कहा भाजपा यूपी में उनके गठबंधन से भी परेशान है। इसलिए वो नित्य नये मुद्दे खोज वोटों का ध्रुवीकरण करने में जुट गई है। जबकि हकीकत यह हैकि भाजपा शासित राज्यों में जनता बेहाल है। असम में नागरिक (संशोधन) विधेयक को लेकर आमजनता आंदोलन की राह पर है।