PM Modi के खिलाफ आपत्तिजनक Post करने पर MDMK कार्यकर्ता गिरफ्तार(Arrested)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में तमिलनाडु से एमडीएमके के कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्यकर्ता का नाम साथियाराज बालु है, इसे राज्य के नागापट्टनम से गिरफ्तार किया गया है। बालु के खिलाफ आईपीसी की धारा 504 और 505 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Tamil Nadu: Sathiyaraj Balu, MDMK functionary from Nagapattinam, arrested for posting defamatory post against PM Modi on social media. He has been booked under IPC sec 504 (Intentional insult with intent to provoke breach of peace)&505(2) (Statements conducing to public mischief)