Shivsena-BJP साथ लड़ सकते हैं Lok Sabha चुनाव, सीट बंटवारे का होगा पुराना फॉर्मूला(Formula)

शिवसेना का भाजपा के साथ तीस साल पुराना गठबंधन है। देनों दल मुंबई नगर महापालिका के अलावा महाराष्ट्र और केंद्र दोनों सरकारों में साझीदार हैं। फिर भी शिवसेना पिछले एक वर्ष से विपक्ष की तरह बर्ताव कर रही है। न केवल उसने अगला चुनाव भाजपा से अलग लड़ने का एलान किया था, बल्कि हाल ही में उद्धव ठाकरे ने राहुल गांधी के नारे ‘चौकीदार चोर है’ को भी एक जनसभा में दोहराया था।