Rahul ने Priyanka- सिंधिया को दिया मिशन, कहा- 'UP में बनाओ Congress की सरकार'

सपा-बसपा गठबंधन पर उन्होंने कहा कि मैं मुलायम सिंह जी, मायावती जी और अखिलेश जी का सम्मान करता हूं। मगर राज्य में हमें अपनी जगह बनानी है। हम लोकसभा चुनाव में पूरी ताकत से लड़ेंगे और विधानसभा चुनाव जीतकर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे। इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि कांग्रेस लोकसभा में अकेले लड़ेगी। उन्होंने कांग्रेस को कम नहीं आंकने की बात कहते हुए कहा था कि चुनाव के परिणाम सबको चौंका सकते हैं।
इस मौके पर राहुल ने फूड पार्क और पेपर मिल संबंधित दूसरे विकास कार्यों को लेकर केंद्र की एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश और केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनते ही अमेठी और रायबरेली में सभी विकास कार्य फिर से चालू हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि अमेठी को फूड पार्क वापस मिलेगा, आपको वह सब वापस मिलेगा जो केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार ने आपको नहीं दिया। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार ने किसानों के कल्याण के काम शुरू कर दिए हैं।
एक अन्य जनसभा में उन्होंने जीएसटी, नोटबंदी, राफेल और सीबीआई के मुद्दे पर केंद्र को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि हम यहां भाजपा को हराने के लिए हैं। मैं प्रधानमंत्री की तरह भाजपा मुक्त भारत का नारा नहीं दूंगा क्योंकि हम नफरत की बात नहीं करते। हम सम्मान से बात करते हैं।