Shivsena से गठबंधन की चर्चा के बीच फडणवीस ने भरी हुंकार, बोले- गठबंधन(Coalition) के लिए लाचार नहीं है BJP

उन्होंने कहा कि कई दिनों से यह चर्चा शुरू है कि शिवसेना से गठबंधन होगा कि नहीं होगा। मेरा मत है कि देश के विकास के लिए गठबंधन होना चाहिए। जो हिंदुत्ववादी पार्टी है उन्हें एक साथ आना चाहिए। फडणवीस ने कांग्रेस पर परोक्ष हमला बोलते हुए कहा कि जिन्होंने देश को लूटा, ऐसे चोरों के हाथ में सत्ता नहीं जानी चाहिए।
इसलिए हम गठबंधन का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन, इसका मतलब कोई यह न समझे कि भाजपा लाचार है। उन्होंने कहा कि भाजपा पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी और पीएम नरेंद्र मोदी की पार्टी है जो कभी लाचार नहीं हो सकती। भाजपा शून्य से शिखर पर पहुंची है। भाजपा दो सीट से 285 पर पहुंचने वाली पार्टी है।