पहले चरण का प्रचार थमा, आठ सीटों पर 96 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा कल
सांकेतिक तस्वीर
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में प्रदेश की आठ सीटों पर चुनाव प्रचार का शोर मंगलवार शाम थम गया। पश्चिमी यूपी की सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फर नगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीटों पर 11 अप्रैल को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। इसमें 1 करोड़ 53 लाख 82 हजार 615 वोटर 16635 पोलिंग बूथों पर 96 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। 3176 संवेदनशील बूथों पर अर्द्धसैनिक बलों के सशस्त्र जवान तैनात किए गए हैं।
संवेदनशील केंद्रों को लेकर विरोधाभास
पहले चरण की सीटों पर संवेदनशील बूथों को लेकर यूपी पुलिस और निर्वाचन आयोग के बयान विरोधाभासी हैं। आयोग ने पहले चरण में 3176 संवेदनशील बूथ घोषित किए हैं, जबकि यूपी पुलिस ने सिर्फ 1564 बूथों को क्रिटिकल माना है।