Rahul Gandhi आज अमेठी से भरेंगे नामांकन, Priyanka और Soniya Gandhi भी रहेंगी साथ
फाइल फोटो
केरल के वायनाड से पर्चा भरने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को अमेठी से भी नामांकन दाखिल करेंगे। इसके लिए वे विशेष विमान से सुबह करीब 9:30 बजे अमेठी पहुंचेंगे। उनके साथ बहन प्रियंका गांधी व मां सोनिया गांधी मौजूद होंगी।
राहुल गांधी पर्चा भरने के पहले एक छोटा रोडशो करेंगे। वे मुंशीगंज-दरपीपुर-के रास्ते होते हुए गौरीगंज नगर में जाएंगे। रोड शो में क्षेत्र के तमाम लोगों के शामिल होने की संभावना बताई जा रही है।
वहीं राहुल गांधी अमेठी से लगातार 3 बार सांसद चुने गए हैं। 2004 में उन्होंने पहली बार यहां से जीत हासिल की थी। फिर 2009 में और 2014 में भी वह इस सीट से विजयी रहे थे।
लोकसभा चुनाव 2014 में राहुल गांधी ने अमेठी सीट को बीजेपी की स्मृति ईरानी से एक लाख से ज्यादा वोटों से जीता था। इस साल के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी फिर से उनके सामने हैं।