Airline करार घूस मामला: अदालत ने Deepa Talwar की गिरफ्तारी पर लगाई रोक

वहीं बेटे आदित्य के गैर जमानती वारंट के आवेदन पर कहा कि उसे दीपक तलवार के खिलाफ पेश आरोप पत्र में शामिल किया गया है। इसलिए अदालत के निर्णय के बाद अपना जवाब देंगे। अदालत के पूछने पर एजेंसी के विशेष अधिवक्ता डीपी सिंह ने बताया कि आदित्य तलवार को आरोप पत्र में आरोपी बनाया गया है। अदालत ने कहा कि आरोप पत्र का अध्ययन करने के बाद इस पर आगे सुनवाई की जाएगी। मामले में सुनवाई के लिए 15 अप्रैल की तारीख तय की है।
ईडी ने 30 मार्च को दीपक तलवार के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था। एजेंसी का आरोप है कि तलवार ने इंडियन एयरलाइन के फायदे वाले रूट पर विदेशी एयरलाइन की उड़ानों का करार करवाया था और इसके लिए उसके प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष नियंत्रण वाली कंसलटेंसी फर्म को अप्रैल 2008 से फरवरी 2009 के बीच कतार एयरवेज, एयर एमीरात व एयर अरबिया से छह करोड़ डॉलर से ज्यादा की घूस मिली थी।