Akshay Yadav गठबंधन(Alliance) करेंगे आज, Akhilesh, Maya और Ajit आएंगे

शुक्रवार को पुलिस अधिकारियों ने रैली स्थल पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वाहनों की पार्किंग आदि की स्थिति देखी। सांसद अक्षय यादव ने पार्टी के जिला कार्यालय पर बैठक करके रैली से संबंधित व्यवस्थाओं की समीक्षा की। रैली स्थल के पास ही दो हेलीपैड बनाए गए हैं। मायावती और अखिलेश यादव अलग-अलग हेलीकाप्टर से आएंगे।