West Bengal में ममता बनर्जी पर PM Modi का हमला, पढ़ें उनके भाषण की 10 बड़ी बातें
PM Narendra Modi
पश्चिम बंगाल के बालूरघाट में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला। उन्होने कहा कि मां, माटी और मानुष के नाम पर ममता दीदी ने पश्चिम बंगाल को धोखा दिया है।
पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें:
- दो चरणों की वोटिंग से बंगाल के विकास की स्पीडब्रेकर दीदी की नींद पर भी रोक लग गई है।
- लाख कोशिशों और धमकियों के बावजूद हमारे किसान, मजदूर, व्यापारी, युवा भाइयों ने, माताएं-बहनों ने भारी संख्या में वोट किया। टीएमसी की गुंडागर्दी को आपने जवाब दिया।
- बंगाल के लोगों को अपने सपने पूरे करने हैं। बंगाल की जनता 23 मई को पश्चिम बंगाल में हिंसा करने वालों को और दीदी को सजा देगी।
- यहां गरीबों को गरीब रखने का षड्यंत्र रचा जाता है। शारदा, नारदा और रोज वैली घोटाले के नाम पर बंगाल की जनता का पैसा लूटा है।
- मां, माटी और मानुष के नाम पर ममता दीदी ने पश्चिम बंगाल को धोखा दिया है।
- जिन युवाओं ने परीक्षाएं पास कर ली, उन्हें नौकरी नहीं दे रही है। केंद्र ने सातवां वेतनमान दे दिया, लेकिन दीदी ने यहां छठा वेतनमान भी नहीं दिया।
- तुष्टिकरण के लिए दूसरे देशों से लोगों को बुलाकर भारत में चुनाव प्रचार कराया जाता है।
- यहां पूजा करने पर रोक लगाई जाती है। रथयात्रा रोक दी जाती है। ममता सरकार ने दुर्गाष्टमी के दिन हुए धमाके की जांच रुकवा दी।
- भारत आज आतंकवादियों को उनके घर में घुसकर मार रहा है। आपको गर्व हो रहा है या नहीं? मोदी ठीक कर रहा है या नहीं कर रहा? और ये लोग सबूत मांग रहे हैं। अरे ममता दीदी! चिटफंड घोटाले की सबूत खोजिए।
- 23 मई को एक बार फिर से मोदी सरकार बनेगी। नई सरकार में भारत घुसपैठियों पर कड़ी कार्रवाई करेगा। संसद में नागरिकता संशोधन बिल पास करा कर रहेंगे।
उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत बांग्ला भाषा में अभिवादन के साथ की। उन्होने कहा कि मां काली और भगवान शिव जी की इस धरती को मेरा नमन। पूरा देश कह रहा है कि इस बार पश्चिम बंगाल में कुछ बड़ा हो रहा है। अपने भाषण में उन्होंने कहा कि जो हो रहा है वो आपके इस प्यार और स्नेह से साफ दिखाई दे रहा है, 23 मई को एक बार फिर से मोदी सरकार बनेगी।