'Ali और Bajrang Bali' वाली टिप्पणी पर निर्वाचन आयोग का CM Yogi आदित्यनाथ को Notice

योगी के इस भाषण पर सपा और रालोद ने निर्वाचन आयोग से शिकायत की थी। शिकायत पर निर्वाचन आयोग ने मुख्यमंत्री योगी को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया है।
इससे पहले भी चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को नोटिस जारी किया था। यह नोटिस उनके भाषण में 'मोदी की सेना' वाली टिप्पणी पर जारी किया गया था।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए भारतीय सेना को मोदी जी की सेना कहा था। इसे विपक्ष ने सेना का अपमान बताया था जिसके बाद चुनाव आयोग से इसकी भी शिकायत दर्ज कराई गई थी।