Lok Sabha Election 2019 : PM Modi के संसदीय क्षेत्र में आज आएंगे Amit Shaah, कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश
अमित शाह (फाइल फोटो)
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह लोकसभा चुनाव में पूर्वांचल की राजनीति को साधने के लिए आज प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय से पूर्वांचल की 26 सीटों की समीक्षा करेंगे। अमित शाह लोकसभा चुनाव 2019 की घोषणा के बाद पहली बार काशी आएंगे। पिछले लोकसभा चुनाव के अनुभवों के आधार और वर्तमान स्थिति की नब्ज टटोलकर वे छठें और सातवें चरण के चुनाव के लिए रणनीति तैयार करेंगे। इसके साथ ही काशी क्षेत्र के जिलों के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ वे सीधा संवाद करेंगे।
इसमें सोशल मीडिया से लेकर जमीनी तैयारी पर कार्यकर्ताओं में उत्साह भरेंगे। चुनाव संचालन समिति और चुनाव प्रबंधन समिति के साथ बैठक कर वाराणसी की चुनावी रणनीति तैयार करेंगे।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन की तैयारियों को अंतिम रूप देंगे। यहां बता दें कि वर्ष 2014 में राष्ट्रीय महामंत्री के रूप में अमित शाह ने भाजपा के यूपी फतह में बड़ी भूमिका निभाई थी। कयास लगाए जा रहे है कि पूर्वांचल की कई सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों का इंतजार भी समाप्त हो सकता है।