Azam Khan का एक और विवादित बयान का Video वायरल, 'कलेक्टर से मत डरियो, ये सब तंखाइये हैं'

उन्होंने आगे कहा कि मायावती की फोटो देखी है कैसे ये रुमाल निकालकर उनके जूते साफ करते हैं। उन्हीं से है गठबंधन। उन्हीं के जूते साफ कराऊंगा, इनसे इंशा अल्लाह।
उनके इस बयान के बाद प्रशासन ने संज्ञान लिया है। वीडियो के स्थान और सही समय की जानकारी कराई जा रही है। माना जा रहा है वह किसी दलित बस्ती में जनसंपर्क के दौरान ये बयान दे रहे हैं। प्रशासन चुनाव आयोग को इसकी रिपोर्ट भेज रहा है।