Azam Khan ने रामपुर सीट से किया नामांकन, समर्थकों की उमड़ी भीड़ देख बोले- जीत पक्की है
रामपुर सीट से नामांकन दाखिल करने जाते हुए आजम खां
समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खां ने मंगलवार को भारी दल बल के साथ रामपुर सीट से नामांकन किया। सपा नेता आजम खां नामांकन के लिए जिला कार्यालय पहुंचे। रामपुर का चुनावी मुकाबला इस बार बेहद दिलचस्प हो गया है क्योंकि इस सीट से मौजूदा सांसद जया प्रदा भाजपा के टिकट पर चुनाव मैदान में डटी हैं। तो वहीं रामपुर को सपा नेता आजम खां का गढ़ माना जाता है और वह वर्तमान में रामपुर सीट से विधायक भी हैं। नामांकन कार्यालय के लिए जैसे ही आजम खां अपने लश्कर के साथ जिला कार्यालय पहुंचे तो उनके समर्थक 'आजम जिंदाबाद' के नारे लगाने लगे। अपने समर्थकों के बीच आजम भी जोश से लबरेज नजर आए। उन्होंने समर्थकों से अपनी जीत का दावा किया।
इसके बाद जोश से भरपूर आजम खां ने अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद जैसे ही आजम बाहर आए उनके समर्थक एकबार फिर जोरशोर से नारेबाजी करने लगे और इसके बाद आजम का काफिला वहां से रवाना हो गया।