आज Bareilly में PM Modi, संभलकर निकलें दोपहर बाद कई रास्ते रहेंगे बंद

बदायूं से आने वाले वाहन देवचरा से ही मोड़ दिए जाएंगे जो दातागंज और फरीदपुर होते हुए शहर और लखनऊ की ओर जाएंगे।पीलीभीत से नवाबगंज होते हुए बरेली आने वाला ट्रैफिक बीसलपुर रोड से बड़े बाईपास की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा।
दिल्ली, मुरादाबाद और रामपुर की ओर से आने वाला ट्रैफिक मिनी बाईपास से बड़े बाईपास की ओर डायवर्ट किया जाएगा और छोटे वाहन चौपुला चौराहे से डायवर्ट किए जाएंगे।
बरेली से बदायूं जाने वाला ट्रैफिक वाया फरीदपुर, दातागंज होते भेजा जाएगा।
चौपुला चौराहे की ओर बदायूं जाने वाले बड़े वाहन शाम चार बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक बंद रहेंगे।
शाहजहांपुर से बरेली आने वाला ट्रैफिक इन्वर्टिस जीरो प्वाइंट पर बड़े बाईपास की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
नैनीताल रोड की ओर से आने वाला ट्रैफिक करमपुर चौधरी बैरियर वन पुलिस चौकी से बड़े बाईपास की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
प्रधानमंत्री की सुरक्षा पुलिस प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उनके शहर में होकर निकलने की वजह से ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है। कोशिश है कि जनता को कम से कम समस्या हो। लोग भी प्रयास करें कि वह निर्धारित समय में संबंधित रास्तों पर न निकलें। आवागमन के लिए वैकल्पिक रास्तों का ही प्रयोग करें। - अभिनंदन सिंह, एसपी सिटी