शीला दीक्षित : केजरीवाल सर्कार ने आपके आस पास कोई काम किया क्या ?

उत्तरी-पूर्वी लोकसभा सीट के सीमापुरी इलाके में अपने लिए जनसंपर्क के दौरान उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल सिर्फ लोगों को बड़े-बड़े मुद्दों में उलझाना जानते हैं। कभी लोकपाल तो कभी दिल्ली को पूर्ण राज्य को दिलाने का सपना दिखाकर वे लोगों को वास्तविक मुद्दों से भटकाना जानते हैं। जबकि असलियत यह है कि उनके आने के बाद दिल्ली सीलिंग और गंदगी की समस्या से जूझती रही। लेकिन इस सरकार ने उसके लिए कोई विकल्प नहीं खोजा। जबकि इसी बीच वे लगातार विवादों में रहे कि उन्हें कोई काम नहीं करने दे रहा है।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मनमुताबिक पड़ोसी न होते हुए भी आसपास वालों से रिश्ते बनाकरक रखना पड़ता है, क्योंकि हमारी जरुरत में सबसे पहले वही खड़ा होता है, उसी तरह सरकार में भी आपसे विपरीत विचार वाली पार्टी होने पर भी सामंजस्य बिठाना पड़ता है। जबकि केजरीवाल चाहते हैं कि पहले पूरी दुनिया उनके जैसे हो जाए तब वे काम करना शुरु करेंगे। इस तरह की मानसिकता से सिर्फ समस्याएं खड़ी होती हैं जो कि दिल्ली में हुईं। शीला दीक्षित ने अपने किये काम काज लोगों को याद दिलाये और कहा कि सिर्फ सपने दिखाने वालों पर यकीन मत कीजिए और उसे वोट दीजिए जिसने 15 साल आपके सपनों को जमीन पर उतारा हो।