Congress का आरोप चुनाव आयोग नहीं करेगा कार्रवाई मोदी पर

मोदी ने पाकिस्तान में पल रहे आतंकवाद के मुद्दे पर यह बात कही थी। पाकिस्तान में दो घटनाओं से दबाव बढ़ा है। जब हमने कार्रवाई की तो हमारे यहां बताते हैं कि कुछ नहीं हुआ। दूसरी तरफ पता चलता है कि कार्रवाई तो हुई है। इसके बाद ये लोग कहते हैं कि आतंकवाद था, मतलब आतंकी कैंप थे। इसके आगे मोदी ने कहा, एक्शन तो हमारे जवानों ने लिया है। कांग्रेस नेता के मुताबिक, मोदी ने कई बार अपने भाषणों में सेना का नाम लिया है। उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की है कि वह मोदी के खिलाफ चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में कार्रवाई करे।
बता दें कि इससे पहले भी आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर कांग्रेस पार्टी करीब 16 बार आयोग के पास पहुंच चुकी है। हर बार कार्रवाई का भरोसा लेकर वापस चली आती है। पार्टी ने आयोग के खिलाफ अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा दिया है। पार्टी नेता अहमद पटेल, जयराम रमेश, अभिषेक मनु सिंघवी और रणदीप सुरजेवाला आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़े मामलों में चुनाव आयोग को शिकायत दे चुके हैं। आयोग से एक ही जवाब मिलता कि हम कार्रवाई करेंगे। कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी का कहना है कि आयोग ने कुछ मामलों में कार्रवाई की भी है, लेकिन ये मामले छोटे नेताओं से संबंधित हैं।
चुनाव आयोग को जब मोदी-शाह की शिकायत दी जाती है तो वह परेशान सा हो जाता है। हमारे प्रतिनिधिमंडल को आयोग यह आश्वासन दे देता हैं कि इस मामले में भी कार्रवाई की जाएगी, लेकिन बाद में जब नतीजा देखते हैं तो चुप्पी के अलावा कुछ नहीं दिखता। सिंघवी के मुताबिक, मोदी शाह के खिलाफ चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के तीन तरह के मामले चुनाव आयोग को सौंपे हैं। इनमें मनभेद या विभाजन के लिए घृणात्मक या अपशब्दों का इस्तेमाल, वीर जवानों के गौरव का राजनीतिकरण और वोट डालने से पहले और उसके बाद में रैली करना या भाषणबाजी, आदि शामिल है।
मोदी ने 20 मार्च को सेना का नाम लेकर, 5 अप्रैल को वर्धा में भी सेना का नाम लिया, 12 अप्रैल को मोदी ने नांदेड में और अमित शाह ने नागपुर में घृणात्मक बयान दिया। इसके बाद 12 अप्रैल को ही मोदी ने लातूर में सेना के गौरव का इस्तेमाल, 16 अप्रैल को घृणात्मक बयान, 22 अप्रैल को गुजरात में सेना पर टिप्पणी और 23 अप्रैल को गांधीनगर में मोदी ने आचार संहिता का उल्लंघन किया। 23 अप्रैल को शाह ने और 24 अप्रैल को मोदी ने फिर से सेना के नाम को राजनीति में घसीटा। इन सभी मामलों की शिकायत चुनाव आयोग को दे दी गई थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ। अब वाराणसी में भी मोदी ने चुनाव आचार संहिता तोड़ी है।