राहुल गांधी ने बोला अर्थव्यवस्था के इंजन का डीजल होगा 'न्याय'

मैं भी चौकीदार के टी-शर्ट पहनकर पहुंचे युवाः चुरू में राहुल की सभा में कुछ युवक 'मैं भी चौकीदार' लिखी टी-शर्ट पहनकर पहुंच गए। राहुल ने कहा, आपका स्वागत है। चौकीदार जी ने दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था। क्या आप में से किसी को नौकरी मिली?