Election जंग नहीं, लोकतंत्र का उत्सव, दिल जीतिए दल जीतेगा: PM Modi

अपील: पीएम ने कार्यकर्ताओं से रिकार्ड मतदान कराने की अपील की। कहा- मई की 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा गर्मी में दिखाना है कि काशीवासी मतदान के सारे रिकार्ड तोड़ देंगे।
पहली बार वोट डालने वालों को गुड़ खिलाएं: पीएम ने कहा-पहली बार जो भी मतदान करने आएं, भाजपा कार्यकर्ता पोलिंग बूथ पर उनका स्वागत करें। वे किस दल से जुड़े हैं, इससे मतलब नहीं होना चाहिए। उन्हें गुड़ खिलाकर पानी पिलाएं। साथ ही उन्हें एहसास दिलाएं कि उन्होंने कितनी बड़ी भूमिका का निर्वहन किया है।
रोड शो में मेरी सुरक्षा को लेकर लोगों ने मुझे डांटा
मोदी ने बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद में कहा, वाराणसी में रोड-शो को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर डांट पड़ी। लोग डांटते हुए कह रहे थे कि आप अपने मालिक नहीं हो, हम आपके मालिक हैं। लेकिन, अगर मोदी की कोई सुरक्षा करता है तो इस देश की करोड़ों माताएं-बहनें हैं। वे मेरी सुरक्षा कवच बनती हैं। माताएं-बहनें इस बार चुनाव के लिए पूजा-पाठ कर रही हैं, व्रत रख रही हैं।