Congress अध्यक्ष Rahul Gandhi आज अमेठी में, नंदमहर व जगदीशपुर में करेंगे जनसभा को संबोधित
राहुल गांधी (फाइल फोटो)
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अमेठी सांसद राहुल गांधी शनिवार को जामों ब्लॉक के गांव नंदमहर व जगदीशपुर के रानीगंज में पार्टी की ओर से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सभा स्थल पर डटे रहे। लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन करने के बाद दूसरी बार अपने संसदीय क्षेत्र आ रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गौरीगंज व जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा में हिस्सा लेंगे। राहुल गांधी शनिवार को रायबरेली के ऊंचाहार से सड़क मार्ग से अपराह्न तीन बजे जामों ब्लॉक के गांव नंदमहर पहुंचेंगे।
यहां पार्टी की ओर से आयोजित एक जनसभा को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी सड़क मार्ग से जगदीशपुर के रानीगंज पहुंचेंगे। यहां 4.45 बजे से 5.30 बजे तक आयोजित जनसभा को संबोधित करके सड़क मार्ग से लखनऊ निकल जाएंगे।
जनसभा के लिए शुक्रवार दोपहर तक मंच के साथ अन्य तैयारियों को पूरा किया गया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेंद्र मिश्र ने बताया कि तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।