Hardik Patel ने साधा smriti Irani पर निशाना, कहा-सीरियल में काम करने वालों के लिए राजनीति आसान नहीं
हार्दिक पटेल (फाइल फोटो)
गुजरात के फायर ब्रांड नेता हार्दिक पटेल ने बुधवार को रायबरेली और अमेठी संसदीय क्षेत्र में जनसभाएं करके कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी के लिए वोट मांगे। अमेठी संसदीय क्षेत्र के सिंहपुर के अहोरवा भवानी कस्बे में आयोजित जनसभा में हार्दिक ने केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी पर हमला बोलते हुए कहा कि टीवी सीरियल में काम करना अलग बात है, लेकिन जनता के बीच में राजनीति के रूप में स्थापित होना दूसरी बात है।
मंत्री रहते हुए भी अमेठी का विकास नहीं कराया, बस जनता को लड़ाने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि गुजरात मॉडल का नाम लेकर यहां जनता को गुमराह किया जा रहा है, जबकि गुजरात में किसानों, व्यापारियों, युवाओं, बेरोजगारों की दयनीय स्थिति है।
जिस देश का प्रधानमंत्री शिक्षित बेरोजगार युवाओं को पकौड़ा बेंचने का रोजगार सुझाए, उससे कोई अपेक्षा की भी नही जा सकती। उन्होंने राहुल को चुनाव जिताने की बात कही। इस मौके पर कमलेश कुमार अग्निहोत्री, प्रदीप सिंघल, विनोद मिश्रा मौजूद रहे।
रायबरेली संसदीय क्षेत्र के सतांव ब्लॉक क्षेत्र के देदौर गांव स्थित सरदार पटेल पार्क में आयोजित जनसभा में हार्दिक पटेल ने सोनिया गांधी को त्याग की मूर्ति बताया। कहा कि हार्दिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर रखते हुए कहा कि पांच सालों के बाद बनारस की जनता मोदी से इतनी त्रस्त है कि वह इस बार का चुनाव मोदी को जरूर हराएगी।
अगर दिल्ली में किसी को बैठना हो तो उसका रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर जाता है। 2014 मे आप लोगों ने गलती कर दी। एक आदमी को आप गुजरात से बनारस लेकर आए। बनारस से आप लोगों ने दिल्ली भेज दिया और पाँच साल से उसी गलती का दंश झेल रहे हैं।
पटेल ने कहा कि सोनिया गांधी को किसी पद की नहीं सेवा की लालसा है। उन्होने याद दिलाया कि यदि उनके अंदर पद को लेकर लालच होता तो वे 2004 में प्रधानमंत्री बन जातीं। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीके शुक्ला, चंद्रराज पटेल, मो. जफरूल, दिनेश चौधरी मौजूद रहे।
अनुमति न मिलने के चलते डेढ़ घंटे तक नही भर सके हार्दिक उड़ान
अमेठी के तिलोई विधानसभा के सिंहपुर में राहुल गांधी के पक्ष में सभा करने पहुंचे हार्दिक पटेल को सभा के बाद लगभग डेढ़ घंटे इसलिए बैठकर इंतजार करना पड़ा कि प्रशासनिक अनुमति न मिलने के कारण उनका हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर ही खड़ा रहा। तिलोई विधानसभा के कोआर्डिनेटर गजेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि लगभग डेढ़ घंटे बाद अनुमति मिलाने के पश्चात् हार्दिक पटेल दूसरे स्थान को रवाना हो सके।
पांच साल चोरों पर आकर अटक गए, अब आजादी चाहिए
गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने ऊंचाहार औ सलोन विधानसभा क्षेत्रों में भी जनसभाएं की। सलोन कस्बे के कमालगंज में आयोजित जनसभा में हार्दिक ने कहा कि पांच साल चोरों पर आकर अटक गए। इसलिए हमें आजादी चाहिए।
उधर, ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र के कमालपुर गांव के मैदान में आयोजित जनसभा में हार्दिक पटेल ने कहा कि दुष्कर्म व हत्याएं गुजरात मांडल है, जिसे बताकर 2014 मे आपसे वोट लिया गया था। प्रधानमंत्री देश के संविधान को खत्म करना चाहते हैं।
उन्नाव में बच्ची के साथ दुष्कर्म भाजपा के विधायक करते हैं। बुलंदशहर में पुलिस अधिकारी की हत्या बजरंग दल और आरएसएस के लोग करते हैं। गुजरात मे बीते पांच साल मे पांच हजार किसानों ने अत्महत्या कर ली।पटेलों ने सरकार के विरुद्ध आंदोलन किया तो 14 लोगों की हत्या कर दी गई।
पांच साल मे 13 हजार बच्चियों के साथ बलात्कार व अपहरण की घटनाएँ हुई। क्या यही गुजरात मॉडल है, जिसका सपना दिखाकर 2014 मे आपसे वोट लिया गया था। नरेंद्र मोदी की सरकार अडानी, अंबानी जैसे लोगो के लिए काम करती है। इस मौके पर पूर्व विधायक अजय पाल सिंह, बीके शुक्ला मौजूद रहे।