Election हलचल LIVE: Varanasi से congress के अजय राय PM Modi के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव
25 अप्रैलः दिनभर की चुनावी हलचल का अपडेट--
- कांग्रेस ने वाराणसी से अजय राय को टिकट दिया है। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। वहीं, गोरखपुर से पार्टी ने मधुसूदन तिवारी को टिकट दिया है। - आम आदमी पार्टी का कहना है कि दिल्ली की सातों सीटों पर पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 'आप' का कांग्रेस से गठबंधन नहीं हो पाया है। दिल्ली के लिए 'आप' का घोषणापत्र जारी करते हुए सीएम केजरीवाल ने ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि 2019 का चुनाव टर्निंग प्वॉइंट है। केजरीवाल ने भाजपा पर जमकर हमला बोला और कहा कि भारतीय जनता पार्टी पाकिस्तान के एजेंडे को पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी-शाह की जोड़ी को सरकार बनाने से रोकने के लिए उनकी पार्टी सबकुछ करेगी।बिहार के दरभंदा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'महामिलावट' करने वालों के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा कोई मुद्दा नहीं है। लेकिन भारत में यह बहुत बड़ा मुद्दा है। मोदी ने कहा कि यह नया भारत है जो आतंकी कैंप के भीतर जाएगा और उसे तबाह करेगा।
- रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस तुष्टीकरण, माफिया और करप्शन की पार्टी बन गयी है। उन्होंने आरोप लगाया कि "सोनार बांग्ला' में थाईलैंड का सोना पहुंच रहा है। सीतारमण बुधवार को पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर के धनसिंह मैदान की जनसभा को संबोधित करते हुए बोल रही थीं।
-भाजपा अध्यक्ष अमित शाह गाजीपुर, उन्नाव और औरैया में चुनावी रैलियां करेंगे।
-वाराणसी पहुंचने से पहले पीएम मोदी बिहार के दरभंगा और उत्तर प्रदेश के बांदा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।