कनिमोझी के आवास पर छापेमारी में Income Tax विभाग के हाथ खाली, स्टालिन का PM Modi पर आरोप
कनिमोझी
आयकर विभाग ने द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (डीएमके) पार्टी की प्रत्याशी कनिमोझी के आवास पर छापा मारा है। आयकर का यह छापा तमिलनाडु के थूथुकुडी में उस घर पर मारा है जहां कनिमोझी रह रही हैं लेकिन इस छापेमारी में आईटी विभाग को कुछ नहीं मिला। इसके बाद कनिमोझी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें चुनाव में जीतने से कोई नहीं रोक सकता। कनिमोझी तमिलनाडु से राज्यसभा सांसद और डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन की बहन हैं।
आयकर विभाग की इस कार्रवाई के खिलाफ डीएमके कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन भी शुरू कर दिया। बड़ी संख्या में डीएमके कार्यकर्ता कनिमोझी के आवास के बाहर एकत्र हो गए।
आयकर विभाग की इस कार्रवाई पर डीएमके प्रमुख एमके स्तालिन ने कहा कि भाजपा तमिलनाडु प्रमुख तमिलसाई सुंदरराजन के यहां करोड़ों रुपये रखे हैं, वहां छापा क्यों नहीं मारा जाता? स्तालिन ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी चुनाव में दखल देने के लिए आयकर, सीबीआई, न्यायतंत्र और अब चुनाव आयोग का इस्तेमाल कर रहे हैं। वह ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वह हार से डर रहे हैं।
आयकर विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घर में कैश होने की सूचना पर कनिमोझी के घर जांच के लिए आयकर विभाग ने यह कार्रवाई की है। तमिलनाडु में दूसरे चरण में राज्य की 39 लोकसभा और 18 विधानसभा सीटों के लिए 18 अप्रैल को मतदान होना है।