लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार का शोर मंगलवार शाम थम गया। दूसरे चरण की वोटिंग 18 अप्रैल को होगी। इस चरण में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 96 सीटों पर चुनाव होगा यूपी के बुलंदशहर समेत मथुरा, आगरा, फतेहपुर सीकरी, नगीना, अमरोहा, अलीगढ़ व हाथरस सीट पर मतदान होगा। तमिलनाडु की 38, कर्नाटक की 28 में से 14, महाराष्ट्र की 48 में से 10 और पुड्डुचेरी सीट के लिए वोटिंग होगी। तमिलनाडु की वेल्लोर सीट पर चुनाव आयोग ने मतदान रद्द कर दिया है। वहीं ओडिशा विधानसभा की 35 सीटों के लिए भी कल मतदान होगा। इस चरण में मथुरा सांसद हेमा मालिनी, उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर, यूपी सरकार में मंत्री एसपी बघेल, कर्नाटक से पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा, जम्मू कश्मीर से नेकां अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला, तमिलनाडु से डीएमके नेता दयानिधि मारन व कनिमोई, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण और बिहार के कटिहार से तारिक अनवर की उम्मीदवारी वाली सीट पर भी इसी चरण में मतदान होगा। इनके अलावा कोलकाता हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश सीएस कर्णन चेन्नई लोकसभा क्षेत्र से मैदान में हैं।
कहां किस सीट पर वोटिंग :
बिहार: किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर व बांका
ओडिशा: बाढ़गढ़, सुंदरगढ़, बोलांगीर, कंधमाल व अस्का
पश्चिम बंगाल: जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग व रायगंज
छत्तीसगढ़: राजनांदगांव, महासमुंद व कांकेर
जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर व उधमपुर
असम: करीमगंज, सिलचर, मांगलदोई, नगांव व ऑटोनोमस डिस्ट्रिक्ट
मणिपुर: इनर मणिपुर
त्रिपुरा: त्रिपुरा
08 सीटें यूपी की नजर में रहेंगी इस चरण में
35 सीटों पर ओडिशा विधानसभा के लिए मतदान