Lok Sabha चुनाव 2019: क्या चुनाव आयोग रक्षामंत्री के खिलाफ कार्रवाई करेगा?

हमने यह वीडियो चुनाव आयोग को सौंप दिया है, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई होगी, ऐसी संभावना कम ही दिखाई देती हैं।बतौर सिब्बल, हमने चुनाव आयोग को कहा है कि हमें ऐसा लगता है कि इस देश में जो सत्ता पक्ष के लोग हैं, वे चुनाव आयोग की कोई परवाह नहीं करते।जो उनके मन में आता है, करते हैं। हम देख रहे हैं कि प्रधानमंत्री भी ऐसा करते हैं, इनके मंत्री भी ऐसा करते हैं और अगर हिंदुस्तान की डिफेंस मिनिस्टर ऐसा करने लगे तो देश की जनता के बीच संदेश क्या जाएगा।
अब देखते हैं कि चुनाव आयोग रक्षामंत्री के खिलाफ कैसी कार्रवाई करता है। कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग से कहा, कई जगहों पर आयोग की हिदायतों का पालन नहीं हो रहा। आयोग ने आदेश जारी किया था कि अगर किसी जांच एजेंसी को कहीं पर रेड डालनी है तो वह कार्रवाई निष्पक्ष तरीके से हो। अभी हाल में जब 11 अप्रैल को चुनाव हो रहा था, तो बिहार में कांग्रेस पार्टी के एक उम्मीदवार के घर में रेड की गई।
हालांकि एजेंसी को घर पर कुछ नहीं मिला।जिस वक्त रेड डाली गई, वह प्रत्याशी खुद भी घर पर नहीं थे।वहां केवल उनके माता-पिता थे।उन्हें तंग किया गया।इसी आधार पर यह दुष्प्रचार होता है कि इनके घर में रेड हो गई। सत्ता पक्ष इस रेड को विपक्षी दल के ख़िलाफ इस्तेमाल करता है। सिब्बल ने कहा, सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। सरकार को जहां लगता है कि कांग्रेस के लोग या विपक्षी उम्मीदवार मजबूत स्थिति में हैं तो वह जांच एजेंसी को भेज कर रेड करा देती है। कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग से मांग की है कि वह इस बाबत कड़ा कदम उठायें।