Lok Sabha चुनाव 2019: मेरा प्रत्याशी हारा तो मेरी बाइक तेरी, जीता तो तेरी कार मेरी
सांकेतिक तस्वीर
चुनावी खुमार नेताओं ही नहीं, आम नागरिकों पर भी छा रहा है। ऐसा ही अनूठा मामला महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले में देखने को मिला। यहां एक किसान और एक मोटर मैकेनिक के बीच शिवसेना और एनसीपी प्रत्याशियों की हार-जीत पर अपनी-अपनी गाड़ियां एक दूसरे को सौंप देने की शर्त लग चुकी है। यही नहीं, इस शर्त को बाकायदा दोनों ने शपथ पत्र पर दर्ज भी कर लिया है। अगर एनसीपी प्रत्याशी राणा जगजीत सिन्हा पाटिल उस्मानाबाद से जीते तो शर्त लगाने वाले 35 साल के जीवन अमृतराव शिंदे अपनी बाइक हनुमंत पाराप्पा ननवरे को सौंप देंगे।
वहीं, अगर शिवसेना प्रत्याशी ओमप्रकाश राजेनिबालकर जीते तो ओमप्रकाश अपनी टाटा इंडिगो अमृतराव को सौंप देंगे। इसके लिए दोनों पक्षों को कोई मूल्य नहीं चुकाना होगा। शपथपत्र में साफ किया गया है कि इसे बिना किसी नशे में अपनी खुशी व रजामंदी से अंजाम दिया गया है।