Lok Sabha चुनाव: वोट डालने से पहले PM Modi ने लिया मां का आशीर्वाद, गिफ्ट में मिले ये उपहार
मां से आशीर्वाद लेते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
आज लोकसभा के तीसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है। तीसरे चरण में लोकसभा की 116 सीटे हैं। आज मतदाता भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की किस्मत को ईवीएम में कैद करेंगे। जिसका नतीजा 23 मई को सामने आएगा। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मां के घर गुजरात के गांधीनगर पहुंचे। प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद में मतदान किया। अपना मत डालने से पहले वह मां हीराबेन से मिले और उनके पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। मां ने उन्हें हलवा खिलाया और पावागढ़ी की माता की चुनरी भेंट की। इसके अलावा उन्होंने बेटे को नारियल, 500 रुपये और मिश्री भी दी। मतदान से पहले उन्होंने भारत माता की जय कहा। उन्होंने ट्वीट करके लोगों से तीसरे चरण के लिए मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आपका मत बहुत कीमती है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, 'लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण के सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि वह रिकॉर्ड नंबर में मतदान करें। आपका मतदान कीमती है और यह आने वाले समय में राष्ट्र को उसी दिशा में आकार देगा। मैं थोड़ी देर में अहमदाबाद में मतदान करुंगा।'
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री जिस पोलिंग बूथ पर मतदान करने के लिए पहुंचे वहां पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह अपने पूरे परिवार के साथ मौजूद थे। मतदान केंद्र पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री ने खुली जीप में यात्रा की और लोगों का अभिवादन किया। मतदान करने के बाद कुछ लोग उनसे मिले और इस दौरान मोदी-मोदी के नारे लगे।
आज गुजरात की सभी सीटों पर मतदान हो रहे हैं। गांधीनगर से भाजपा ने शाह को अपना उम्मीदवार बनाया है। यह उनका लोकसभा का पहला चुनाव है। इससे पहले इस सीट से भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी सांसद थे। इस चरण में उत्तर प्रदेश की 10 सीटों के अलावा बिहार और बंगाल की 5-5 सीटों के लिए मतदान होना है।
महाराष्ट्र की 14 सीट, गुजरात की सभी 26 सीटों पर, केरल की सभी 20 सीटों पर भीआज ही मतदान है। साथ ही छत्तीसगढ़ की 7, कर्नाटक की 14, ओडिशा की 6 और गोवा की 2 सीटों पर भी वोटिंग होगी। यूपी की मुरादाबाद, रामपुर, संभल, मैनपुरी, एटा, फिरोजाबाद बदायूं, आंवला, बरेली और पीलीभीत सीटों पर मतदान होगा।