Madhya Pradesh में Rahul Gandhi ने Amit Shaah को बताया हत्या का आरोपी

कांग्रेस ने कहा है कि ‘चौकीदार चोर है’ पार्टी का राजनीतिक स्लोगन है और उसे आगे भी जारी रखेगी। पार्टी का कहना है कि राफेल विमान सौदे से जुड़े इस मामले की सत्ता में आने पर जांच कराएंगे। राहुल गांधी के जवाब से असंतुष्ट सुप्रीम कोर्ट में जवाब देने के बाद पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि कोर्ट ने राफेल मामले में सफाई मांगी थी।
उन्होंने बताया कि करीब डेढ़ साल से कांग्रेस पार्टी और राहुल सियासी मुहिम चला रहे हैं। शपथपत्र में राहुल ने कहा है कि यह राजनीतिक अभियान उन्होंने शुरू किया था और आगे भी जारी रहेगा। प्रवक्ता ने कहा कि हमने कोर्ट से निवेदन किया कि भाजपा जानबूझ कर इसके राजनीतिकरण करने का प्रयास कर रही है। इसलिए स्पष्टीकरण के बाद मामले को समाप्त किया जा सकता है।