Rahul और Soniya Gandhi की याचिका पर अगस्त में सुनवाई करेगा Supreme court
राहुल गांधी, सोनिया गांधी (फाइल फोटो)
सुप्रीम कोर्ट अगस्त में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी की याचिका पर सुनवाई करेगा। नेशनल हेराल्ड केस में वर्ष 2011-12 के लिए आयकर के पुनर्मूल्यांकन की अनुमति नहीं देने के दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ राहुल और सोनिया ने यह याचिका दायर की है। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और हेमंत गुप्ता की पीठ ने याचिकाकर्ताओं को आईटी एक्ट के तहत यंग इंडिया के पंजीकरण को रद्द करने को चुनौती देने वाली लंबित याचिका पर जल्द सुनवाई के लिए दिल्ली आयकर अपीलीय ट्रिब्यूनल (आईटीएटी) में जाने की स्वतंत्रता प्रदान की।
पीठ ने मंगलवार को अपने आदेश में कहा कि याचिका पर आगे की सुनवाई को 19 अगस्त को सूचीबद्ध किया जाए। राहुल, सोनिया गांधी और कांग्रेस नेता ऑस्कर फर्नांडीज ने दिल्ली हाईकोर्ट के 10 सितंबर के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। हाईकोर्ट ने 2011-12 के लिए उनके आयकर पुनर्मूल्यांकन की अपील को खारिज कर दिया था।