Maharastra में बोले PM, India में धमाका किया तो पाताल से खोजकर भी आतंकियों को देंगे सजा

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज सिर्फ सरकार नहीं, हर हिंदुस्तानी सीना तानकर खड़ा है। दुनिया में भारत और भारतवासियों की ये जय जयकार आपके एक वोट के कारण हो रही है। ये आपके वोट की ताकत है कि आज भारत अपने सामने मौजूद चुनौतियों का डटकर सामना कर रहा है। कांग्रेस को घेरते हुए उन्होने कहा कि कांग्रेस बिचौलियों को फायदा पहुंचाने के लिए फसलों की कीमत से खेलती है। जैसे ही महंगाई जरा भी बढ़ती है। कांग्रेस अपने दरबारियों को मध्यम वर्ग की ग्रहणियों के पास भेजकर इंटरव्यू कराती है।
मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 23 मई को जब फिर एक बार मोदी सरकार आएगी तो महाराष्ट्र के सभी किसानों को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिया जाएगा। सरकार फसलों की स्टोरेज क्षमता को बढ़ाने का भी प्रयास कर रही है। महाराष्ट्र में लोकसभा कि 48 सीटें हैं। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार 23 अप्रैल को महाराष्ट्र की 15 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे।