PM Modi के हेलीकॉप्टर की जांच करने वाले IAS अधिकारी को कर्नाटक भेजा

एक सूत्र ने कहा, ‘यह नियम है कि एसपीजी सुरक्षा प्राप्त लोगों को जांच से छूट मिलेगी। एक पर्यवेक्षक होने के नाते उन्हें इस निर्देश की जानकारी होनी चाहिए थी। निलंबन का कारण ड्यूटी में लापरवाही है।’ घटना के बाद उन्हें संबलपुर मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया। अब उन्हें कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से संबद्ध कर दिया गया है। एक प्रवक्ता ने बताया कि वह अभी निलंबित रहेंगे।
निर्वाचन आयोग ने बताया कि प्रधानमंत्री समेत एसपीजी सुरक्षा प्राप्त लोगों को छूट देने का आदेश अप्रैल 2014 में जारी किया गया। निर्वाचन अयाोग ने जिलाधीश और उप पुलिस महानिरीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर मोहसिन के खिलाफ कार्रवाई की।