Manoj Tiwari को मुश्किल में डाल सकता है यह हिंदूवादी नेता
मनोज तिवारी (फाइल फोटो)
भाजपा नेता मनोज तिवारी ने सोमवार को दिल्ली की उत्तर-पूर्वी सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया। वे इस सीट से मौजूदा सांसद भी हैं। इस सीट पर इस बार उनका मुकाबला कांग्रेस नेता शीला दीक्षित और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दिलीप पांडेय से है। लेकिन इन उम्मीदवारों से अलग हटकर, जयभगवान गोयल नाम के एक अन्य उम्मीदवार उनके सामने बड़ी मुश्किल खड़ी कर सकता है। इसका कारण यह है कि वे लगभग उसी वोट बैंक को साधने का दम भरते हैं जो मनोज तिवारी के लिए बड़ा वोट बैंक रहा है। दरअसल, जय भगवान गोयल की हिंदूवादी छवि रही है। वे भाजपा, विश्व हिंदू परिषद और आरएसएस से लंबे समय से करीब रहे हैं। दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय विश्व हिंदू धर्म सम्मेलन आयोजित कराने में भी उनकी बड़ी भूमिका रही है। अपनी इसी छवि के बूते वे अपने क्षेत्र में लोकप्रिय हैं। उन्होंने भाजपा में इस सीट से अपनी दावेदारी भी पेश किया था। लेकिन पार्टी ने उनकी दावेदारी को तवज्जो नहीं दी। पार्टी ने इस बार भी मनोज तिवारी को यहां से टिकट दे दिया।
अब जय भगवान गोयल और इंतजार करने के मूड में नहीं हैं। उनके करीबियों ने बताया है कि वे मंगलवार को स्वतंत्र उम्मीदवार के रुप में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। अगर गोयल मैदान में उतरते हैं तो इससे भाजपा के वोट काटेंगे जो अंततः शीला दीक्षित के लिए फायदेमंद हो सकता है।