Mukesh Ambani ने Congress प्रत्याशी को दिया समर्थन, PM Modi की रैली में दिखे बेटे अंनत

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के मुखिया राज ठाकरे ने मुंबई के कालाचौकी क्षेत्र में अपनी पिछली रैली के दौरान कहा था कि यह संदेश है कि भाजपा सत्ता में दोबारा नहीं आ रही है क्योंकि मुकेश अंबानी ने देवड़ा का समर्थन किया है। जबकि वह शिवसेना और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के दोस्त हैं। वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि अंबानी ने 2014 में भी देवड़ा का समर्थन किया था लेकिन वह हार गए थे। अंबानी और देवड़ा परिवार के बीच लंबे समय से संबंध है।
रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, एक वक्त था जब मिडिल क्लास के लिए टेलीफोन बिल एक बड़ा खर्च था। हमारी सरकार की कोशिशों के कारण कॉल करना तकरीबन मुफ्त हो गया है, पूरे विश्व के मुकाबले भारत में सबसे सस्ता डाटा है।
उन्होंने कहा, लोगों की आंखों में धूल झोंकने वाले लोग हैं, ये भी समझ लें, अब आपकी मिस्ट्री नहीं, सपनों की कैमिस्ट्री काम कर रही है। यही कैमिस्ट्री मेरी और मेरे तमाम साथियों की मुंबई से रही है। आजादी के बाद से कांग्रेस ने 2014 लोकसभा चुनाव में सबसे कम 44 सीटें जीती हैं। 2019 में कांग्रेस अपने इतिहास में सबसे कम सीटों पर लड़ने का रिकॉर्ड बना रही है।