Himachal में यहां रैली करेंगे Rahul Gandhi, Priyanka का रोड शो
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का ऊना दौरा फाइनल हो गया है। राहुल 15 मई को हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में चुनावी माहौल गरमाएंगे। एआईसीसी महासचिव प्रियंका वाड्रा का रोड शो अब ठियोग और चंबा में होगा। इस दौरान चुनावी रैली भी हो सकती है। लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए हिमाचल में कांग्रेस के स्टार प्रचार 6 से 17 मई के बीच आएंगे। पार्टी सूत्रों से मालूम हुआ है कि राहुल गांधी की दूसरी रैली 15 मई को ऊना में कराने का फैसला हुआ। इससे पहले राहुल गांधी की रैली कांगड़ा में पहले ही तय हो चुकी है।
ऊना में राहुल गांधी की दूसरी चुनावी रैली होगी। इसमें ऊना के आसपास के जिलों से लोगों की भीड़ जुटाकर शक्ति प्रदर्शन भी करेंगे। इसके अलावा स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू, कमल नाथ, शत्रुघ्न सिन्हा, कैप्टन अमरिंदर सिंह, भूपेंद्र सिंह हुड्डा आएंगे।