Pakistan के साथ अब वायुक्षेत्र(Airspace) में तनाव शुरू, भारत ने लिया जवाबी कार्रवाई का फैसला

बता दें 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना ने बमबारी कर आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया था। जिसके बाद पाकिस्तान ने अपना वायुक्षेत्र बंद कर दिया। पाकिस्तान ने मार्च में अपने हवाई क्षेत्र को आंशिक रूप से बहाल कर दिया था।
स्पाइसजेट की इस घटना से पहले पाकिस्तान के पंजीकृत एयरक्राफ्ट को नॉन शिड्यूल फ्लाइट के लिए भारत के वायुक्षेत्र में आने की अनुमति थी। लेकिन अब ऐसा नहीं है।
अब भारत के नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा पाकिस्तानी एयरक्राफ्ट की नॉन शिड्यूट फ्लाइट को भी मंजूरी नहीं दी जा रही है।
इस मामले पर डीजीसीए के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है, "कोई लिखित आदेश नहीं है लेकिन हम उस दिन के बाद से किसी भी पाकिस्तानी एयरक्राफ्ट को भारतीय वायुक्षेत्र इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दे रहे हैं, जब से उसने भारतीय एयरक्राफ्ट को इस्लामाबाद से वापस लौटा दिया था। भारतीय वायुक्षेत्र में विमानों की उड़ान के लिए पाकिस्तानी की ओर से कई आवेदन आए लेकिन हमने उन्हें मंजूरी नहीं दी है।"