Rahul की जनसभा से पहले Priyanka Gandhi का मुरादाबाद में रोड शो, वोटरों को साधने की कोशिश

गठबंधन प्रत्याशी डा. एसटी हसन के समर्थन में सपा के मुखिया अखिलेश यादव भी मुरादाबाद में जनसभा कर मतदाताओं से साइकिल दौड़ाने की अपील कर चुके हैं। मुरादाबाद में भाजपा, गठबंधन और कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच ही कड़ा मुकाबला है। मतदाताओं को रिझाने के लिए प्रत्याशी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। स्टार प्रचारकों का सहारा लिया जा रहा है।
कांग्रेस से अभी तक कोई स्टार प्रचारक वोट मांगने मैदान में नहीं उतरा है। कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में 40 नेताओं के नाम शामिल हैं। इनमें अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी की सभी सीटों पर मांग हो रही है। मुरादाबाद कांग्रेस ने राहुल और प्रियंका गांधी समेत कई स्टार प्रचारकों को मांगा है। हाईकमान ने अभी तक अधिकारिक रूप से तिथि जारी नहीं की है।
कांग्रेसी रणनीतिकारों का कहना है कि कांग्रेस आखिरी समय पर स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारेगी, ताकि मतदाताओं पर अपनी छाप छोड़ सकें। इसी रणनीति के तहत 21 अप्रैल को अध्यक्ष राहुल गांधी की मुरादाबाद लोकसभा में जनसभा प्रस्तावित है। जनसभा के लिए ठाकुरद्वारा और बढ़ापुर में एक विकल्प चयन होना है। पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया भी राहुल गांधी के साथ आएंगे।
कांग्रेस महानगर कमेटी अध्यक्ष अनुभव मेहरोत्रा बताते हैं, प्रियंका गांधी का मुरादाबाद में रोड शो प्रस्तावित है। इसके लिए हाईकमान से तिथि जारी नहीं हुई है। संभावना है कि 18 से 20 अप्रैल के बीच प्रियंका मुरादाबाद में रोड शो करेंगी। महानगर अध्यक्ष ने बताया कि इसी बीच स्टार प्रचारक सचिन पायलट, नवजोत सिंह सिद्धू और अभिनेत्री नगमा की भी मुरादाबाद लोकसभा में जनसभाएं प्रस्तावित हैं।