Rohit Shekhar हत्याकांड: शराब पीने वाली महिला के बेटे को रोहित की संतान मानती थी अपूर्वा
रोहित शेखर और उसकी पत्नी अपूर्वा (फाइल फोटो)
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी की उसकी पत्नी अपूर्वा शुक्ला तिवारी ने हत्या करने की बात कबूल ली है। पुलिस पूछताछ में उसने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। अपूर्वा को अपने पति के चरित्र पर शक था। उसका मानना था कि जिस महिला के साथ रोहित ने शराब पी उसका बेटा उसके पति की ही संतान है। पति के लिए अपूर्वा के मन में नफरत काफी गहरी हो चुकी थी। सूत्रों के अनुसार अपूर्वा ने बताया कि रोहित का भाई सिद्धार्थ अपनी संपत्ति का कुछ हिस्सा उस महिला के बेटे को दान देने की बात किया करता था। इस वजह से अपूर्वा का शक उसपर और गहरा गया था। रोहित की मां कई बार अपूर्वा को समझा चुकी थी कि वह महिला परिवार की तरह है और उनके बेटे का उससे कोई गलत संबंध नहीं है।
अपूर्वा को बुधवार को रिमांड पर लेने के बाद पुलिस ने उसे डिफेंस कालोनी वाले घर ले जाकर क्राइम सीन समझने की कोशिश की। जैसे वह रोहित के कमरे से कितने बजे निकली, कहासुनी कहां से हुई और ऐसी क्या बात हुई कि उसने रोहित की हत्या कर दी। पुलिस ने उससे कई सवालों के जवाब पता किए। शुक्रवार को अपूर्वा की रिमांड खत्म होने पर उसे अदालत में पेश किया जाएगा।
माना जा रहा है कि पुलिस उसकी और रिमांड की मांग नहीं करेगी। गुरुवार को क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने अपूर्वा से पूछताछ की। एक अधिकारी ने कहा कि वह अपना गुनाह कबूल कर चुकी है। उसके किसी और अपराध में हाथ होने की बात सामने नहीं आई है। उसके मोबाइल से डिलीट डाटा रिकवर होने पर पता चल जाएगा कि हत्या में उसके किसी दोस्त या रिश्तेदार का हाथ था या नहीं।
सास से कहा था जिंदगी भर आपकी सेवा करुंगी
रोहित के अंतिम संस्कार से लेकर हरिद्वार में अस्थि विसर्जन तक अपूर्वा अपनी सास उज्जवला तिवारी के साथ मौजूद थी। उज्जवला ने कहा कि हम सोच भी नहीं सकते थे कि पति को मारने के बाद वह उसका चरित्र हनन कर सकती है। उनके अनुसार अपूर्वा ने हरिद्वार में कहा था कि आपके अलावा मेरे पास कुछ नहीं बचा है। मैं जिंदगी भर आपकी सेवा करुंगी।