पर्दे के पीछे से RSS ने संभाली कमान, BJP की राह आसान करने को रचा ‘त्रिशूल व्यूह’ - Bharat news, bharat rajniti news, uttar pradesh news, India news in hindi, today varanasi newsIndia News (भारत समाचार): India News,world news, India Latest And Breaking News, United states of amerika, united kingdom

.

अन्य विधानसभा क्षेत्र

बेहट नकुड़ सहारनपुर नगर सहारनपुर देवबंद रामपुर मनिहारन गंगोह कैराना थानाभवन शामली बुढ़ाना चरथावल पुरकाजी मुजफ्फरनगर खतौली मीरापुर नजीबाबाद नगीना बढ़ापुर धामपुर नहटौर बिजनौर चांदपुर नूरपुर कांठ ठाकुरद्वारा मुरादाबाद ग्रामीण कुंदरकी मुरादाबाद नगर बिलारी चंदौसी असमोली संभल स्वार चमरौआ बिलासपुर रामपुर मिलक धनौरा नौगावां सादात

शुक्रवार, 12 अप्रैल 2019

पर्दे के पीछे से RSS ने संभाली कमान, BJP की राह आसान करने को रचा ‘त्रिशूल व्यूह’

पर्दे के पीछे से RSS ने संभाली कमान, BJP की राह आसान करने को रचा ‘त्रिशूल व्यूह’


संघ ने रचा 'त्रिशूल व्यूह'
संघ ने रचा 'त्रिशूल व्यूह'
ब्रज में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने पर्दे के पीछे से भाजपा के लिए लोकसभा चुनाव की कमान संभाल ली है। इसके लिए उसने ‘त्रिशूल व्यूह’ की संरचना की है। इसके तहत मतदाताओं को ‘ए’ ‘बी’ ‘सी’ श्रेणी में बांटकर उन्हें चिह्नित किया जा रहा है।  मतदान के दिन पन्ना प्रमुखों के माध्यम से इन्हीं श्रेणियों के वरीयता क्रम के आधार पर मतदाताओं को बूथ तक पहुंचाने की कवायद की जाएगी। इन श्रेणियों में विभाजित करने से पहले पन्ना प्रमुख केंद्र सरकार की उपलब्धियों का साहित्य मतदाताओं को बांट रहे हैं। 

भाजपा के लिए माहौल बनाने और मतदाताओं को बूथ तक लाने की रणनीति के क्रियान्वयन की रूपरेखा में संघ भाजपा से कई कदम आगे है। संघ ने अपने सक्रिय स्वयंसेवकों में से हर बूथ पर 15 से 20 पन्ना प्रमुख बनाए गए हैं। 

मतदाताओं को तीन श्रेणियों में बांटा

प्रत्येक पन्ना प्रमुख को 50-50 मतदाताओं से संपर्क साधने की जिम्मेदारी दी है। ये अपने आसपास के मतदाताओं को मतदान पर्ची देने के साथ-साथ केंद्र सरकार की उपलब्धियों से संबंधित साहित्य दे रहे हैं। इसमें संस्कृति, रक्षा नीति, विदेश नीति, वित्त नीति, राष्ट्रीय मान बिंदु के तहत उपलब्धियां गिनाई गई हैं। 

इसके आधार पर वे न सिर्फ मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए सोचने पर मजबूर कर रहे हैं बल्कि उनसे बातचीत के आधार पर  ‘ए’ ‘बी’ ‘सी’ श्रेणी में बांट रहे हैं। ‘ए’ श्रेणी में उन मतदाताओं को रखा जा रहा है, जो पूरी तरह से भाजपा के समर्थक हैं। ‘बी’ श्रेणी में उन मतदाताओं को रखा जा रहा है, जो भाजपा और दूसरे दलों के बीच उलझे हुए हैं। 

‘सी’ श्रेणी में उन मतदाताओं को रखा जा रहा है, जो पूरी तरह से भाजपा के साथ नहीं हैं। पन्ना प्रमुख अपने पास मौजूद मतदाता सूची में मतदाताओं के नाम के आगे इन श्रेणी में से एक की श्रेणी अंकित कर देता है। जिससे कि मतदान से पहले संगठन के पास उस बूथ का विस्तृत ब्यौरा उपलब्ध रहे। 

मतदान के दिन यही पन्ना प्रमुख सबसे पहले ‘ए’ श्रेणी के मतदाताओं से संपर्क कर उन्हें बूथ तक पहुंचाने का काम करेंगे। ताकि भाजपा का शत-प्रतिशत वोट सुनिश्चित हो सके। इसके बाद अन्य श्रेणियों के मतदाताओं पर ध्यान दिया जाएगा।

इस तरह से की घेराबंदी की तैयारी

संघ ने आगरा और फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग समन्वयक और सह समन्वयक बनाए गए हैं। इसके बाद सभी विधानसभा क्षेत्रों के समन्वयक और सहसमन्वयक नियुक्त किए हैं। प्रत्येक विधानसभा में बिल्डिंग प्रमुख और सह प्रमुख हैं। इसके बाद बूथ समन्वयक और सह समन्वयक तैनात किए हैं। हर बूथ समन्वयकों के नेतृत्व में 15 पन्ना प्रमुख लगाए गए हैं। सभी संघ के सक्रिय स्वयंसेवक हैं। 

हर विधानसभा क्षेत्र में हजारों पन्ना प्रमुख

हर विधानसभा क्षेत्र के बूथों की संख्या के हिसाब से बूथ समन्वयक और सह समन्वयक बनाए गए हैं। इनके निर्देशन में 15 पन्ना प्रमुख हैं। जैसे कि एत्मादपुर क्षेत्र में 472 बूथ हैं। इसलिए यहां 472 बूथ समन्वयक और इतने ही सह समन्वयक बनाए गए हैं। एक बूथ पर 15 पन्ना प्रमुख के हिसाब से 7,080 पन्ना प्रमुख सक्रिय किए गए हैं। 

इसी तरह से छावनी विधानसभा क्षेत्र के 480 बूथों पर 7200 पन्ना प्रमुख, दक्षिण में 6315 पन्ना प्रमुख, उत्तर के 438 बूथों पर 6570 पन्ना प्रमुख, ग्रामीण के 461 बूथों पर 6915 पन्ना प्रमुख, फतेहपुर सीकरी के 404 बूथों पर 6060 पन्ना प्रमुख, खेरागढ़ के 369 बूथों पर 5535 पन्ना प्रमुख, फतेहाबाद के 361 बूथों पर 5415 पन्ना प्रमुख और बाह विधानसभा क्षेत्र के 372 बूथों पर 5580 पन्ना प्रमुख लगाए गए हैं।

अल्पसंख्यक बस्तियों में नहीं मिल रहे पन्ना प्रमुख

चुनाव को लेकर जिले के अधिकांश क्षेत्रों में संघ ने कमान संभाल ली है। मगर, अल्पसंख्यक बस्तियों के मतदाताओं को बूथ तक ले जाने के लिए स्वयंसेवक नहीं मिल पा रहे हैं। जिस तरह से पन्ना प्रमुखों को इस काम के लिए लगाया गया है, अल्पसंख्यक बस्तियों में ढूंढे से नहीं मिल रहे। इन बस्तियों में भाजपा भी सक्रिय नहीं है।

वर्गों पर विशेष नजर

प्रांत प्रचारक, क्षेत्र प्रचारक, विभाग प्रचारक संघ की बूथ कमेटियों के साथ बैठक कर समय-समय पर समीक्षा तो कर रहे हैं, समाज के भी विभिन्न वर्गों के साथ बैठकें कर उन्हें वर्तमान और पिछली सरकारों के क्रियाकलाप में अंतर समझा रहे हैं। चार्टर्ड एकाउन्टेंट, चिकित्सक, अधिवक्ता, बिल्डर, शिक्षक आदि के साथ बैठकें कर रहे हैं। 

Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan

Loan Calculator

Amount
Interest Rate
Tenure (in months)

Loan EMI

123

Total Interest Payable

1234

Total Amount

12345