Sadhvi Prgya का चुनाव आयोग को जवाब, 'शहीद का नहीं किया अपमान'
प्रज्ञा सिंह ठाकुर (फाइल फोटो)
भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब दिया है। उन्होंने सफाई पेश करते हुए कहा कि उन्होंने किसी शहीद के अपमान की भावना से बयान नहीं दिया। दरअसल मालेगांव ब्लास्ट की आरोपी साध्वी प्रज्ञा द्वारा मुंबई हमले में शहीद हुए पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे को लेकर दिए बयान की काफी आलोचना हो रही है। चुनाव आयोग ने उनके इसी बयान पर एक नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब मांगा था। यहां तक कि प्रज्ञा ने बाबरी मस्जिद गिराए जाने पर भी बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि उन्हें गर्व है और अयोध्या में इस काम में वह भी शामिल थीं। उनके इस बयान को लेकर भी चुनाव आयोग ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इससे पहले 26/11 आतंकी हमले में शहीद हेमंत करकरे पर की गई टिप्पणी पर उन्हें नोटिस थमाया गया था।
प्रज्ञा ने कहा, हम राम मंदिर का निर्माण करेंगे और यह बहुत भव्य होगा। इससे हमें कोई रोक नहीं सकता है। आखिरकार हम बाबरी मस्जिद को ध्वस्त करने के लिए भी गए थे। हमने ढांचे पर चढ़कर उसे तोड़ा और इसका हमें गर्व है। राष्ट्र राम है और राम ही राष्ट्र हैं। हम जल्द ही इसके लिए एक विजन तैयार करेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें चुनाव आयोग से दो नोटिस मिले हैं, जिसमें से एक राम मंदिर को लेकर है। इसका हम जल्द जवाब देंगे।
भोपाल से अपनी उम्मीदवारी पर उन्होंने कहा कि जनता हमारे साथ है। वह भोपाल के विकास, शांति और समृद्धि के लिए काम करेंगी। करकरे पर बयान को लेकर कांग्रेस नेता देवेंद्र सिंह यादव ने उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई है। भोपाल में 12 मई को वोट डाले जाएंगे।