Odisha: BJP उम्मीदवार की गाड़ी पर हमला, विपक्ष ने लगाया झूठ बोलने का आरोप
गाड़ी पर हमला (ओडिशा)
ओडिशा में एक भाजपा के विधायक उम्मीदवार की गाड़ी पर कथित रूप से बम फेंकने का मामला सामने आया है। यह हमला भुवनेश्वर में पार्टी कार्यालय के पास हुआ। इस संबंध में भाजपा नेताओं ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की और जांच के आदेश दिए जाने की मांग की।
वहीं केंद्रीय भुवनेश्वर से भाजपा उम्मीदवार के वाहन पर बमबारी की इस घटना को झूठा बताते हुए बीजू जनता दल ने सीईओ भुवनेश्वर को पत्र लिखकर लाई डिटेक्टर परीक्षण और नार्को-विश्लेषण जांच करने को कहा है।
ऐसे में जब राज्य में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, इस तरह की खबरों पर जांच पड़ताल के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। बहरहाल अभी मामला संदिग्ध है लेकिन भाजपा और बीजू जनता दल के बीच देखने वाली बात यह होगी कि कौन झूठ बोल रहा है।