Sharad Pawar ने Rahul को नहीं माना PM पद का दावेदार, Mamta, Maya और Naidu का लिया नाम
शरद पवार (फाइल फोटो)
आम चुनाव के बाद प्रधानमंत्री पद की दावेदारी पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने कहा है ममता बनर्जी, मायावती या चंद्रबाबू नायडू में से कोई प्रधानमंत्री बन सकता है। एक टीवी साक्षात्कार में पवार ने प्रधानमंत्री पद की दावेदारी पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम नहीं लिया। पवार ने कहा कि संसदीय चुनाव के बाद यदि भाजपा की अगुवाई वाले राजग को बहुमत नहीं मिला तो उक्त तीनों नेताओं में से कोई एक देश का प्रधानमंत्री बन सकता है। क्योंकि ये तीनों नेता या तो मुख्यमंत्री रह चुके हैं या हैं।
पवार से पीएम पद के लिए उनकी पसंद के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ममता, मायावती और नायडू को मुख्यमंत्री के तौर पर राज्य को चलाने का अनुभव है, इसलिए इनमें से कोई प्रधानमंत्री बन सकता है। उल्लेखनीय है कि चंद्रबाबू नायडू आंध्र प्रदेश और ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री हैं, जबकि मायावती उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं।